दिल्ली पुलिस ने बताया संजय सिंह की गिरफ्तारी के दावे का सच, सामने आई AAP नेता की चाय पीते हुए तस्वीर

नई दिल्ली : दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद ने अपने नेता संजय सिंह और गोपाल सिंह के गिरफ्तार होने का दावा किया है। आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सुबह से हमने हर मौके पर दिल्ली पुलिस का सहयोग किया। उन्होंने अब हमारे सांसद संजय सिंह और मंत्री गोपाल राय समेत कई विधायकों को अरेस्ट कर लिया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि यही बातें हम तानाशाही, इमरजेंसी के बारे में सुनते थे। क्या होगा देश का, लोकतंत्र का अगर ऐसे गिरफ्तारियां होंगी।संजय सिंह समेत 36 लोग हिरासत मेंइसके जवाब में दिल्ली पुलिस ने बयान दर्ज कर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। दिल्ली पुलिस की तरफ से ट्वीट कर बताया गया है कि संजय सिंह (सांसद राज्यसभा), गोपाल राय (विधायक और दिल्ली सरकार में मंत्री), रोहित कुमार महरौलिया (विधायक, त्रिलोकपुरी) और दिनेश मोहनिया (विधायक संगम विहार) सहित कुल 36 व्यक्तियों को प्रावधानों के उल्लंघन के लिए हिरासत में लिया गया है। डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने कहा कि दक्षिण जिले में धारा 144 लगाई गई। इसका उल्लंघन करने पर रविवार दोपहर करीब 12 बजकर 40 मिनट पर सीजीओ पिकेट के पास लोधी रोड से इन नेताओं को हिरासत में लिया गया।संजय सिंह की चाय पीते तस्वीर आई सामनेवहीं, थाने से आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की चाय पीते हुए तस्वीर सामने आई है। इसके अलावा एक और तस्वीर में आम आदमी पार्टी के सभी नेताओं की तस्वीर भी सामने आई है। एक अन्य तस्वीर में पुलिस अधिकारी के सामने आम आदमी पार्टी के नेता बैठे हुए हैं। दिल्ली पुलिस के बयान के बाद साफ हो गया है कि आम आदमी पार्टी की तरफ से अपने नेताओं को गिरफ्तारी का दावा किया जा रहा है, वह दिल्ली पुलिस के अनुसार बिल्कुल गलत है। आम आदमी पार्टी करेगी प्रदर्शनमनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय सोमवार को प्रदर्शन करेगी। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि मनीष सिसोदिया ने हर समय अपना फ़र्ज़ अदा किया है अब हम सभी को अपना फ़र्ज़ अदा करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि फर्जी गिरफ्तारी के खिलाफ आप सभी लोग कल (सोमवार) दोपहर 12 बजे अपनी-अपनी विधानसभाओं से 200 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने जरूर पहुंचे। गोपाल राय ने सभी लोगों से आईटीओ स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय पर एकत्रित होने की अपील की।