Delhi: उपराज्यपाल ने किराड़ी का दौरा किया, ‘खराब’ नागरिक सुविधाओं को लेकर नाराज हुए- अधिकारी

दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने शनिवार को किराड़ी इलाके का दौरा किया और इलाके में भरे हुए सीवर, खुले मैनहोल, कूड़े के ढेर, गड्ढों वाली धूल भरी सड़कों को लेकर नाराज नजर आए। राज निवास के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय निवासियों की ओर से ‘बार-बार अनुरोध’ किये जाने और ‘स्वच्छता व बुनियादी नागरिक सुविधाओं की भारी कमी की शिकायतें मिलने’ के बाद उपराज्यपाल ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के इस इलाके का दौरा किया।
राज निवास के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भगवान महावीर मार्ग से शुरुआत करते हुए उपराज्यपाल ने किराड़ी के उन इलाकों का दौरा किया जहां गंभीर जलजमाव की आशंका और कूड़े के ढेर होने की शिकायत मिली थी और लोग ‘गंदगी के बीच’ रहने के लिए मजबूर हैं।
अधिकारी ने बताया, ‘‘उपराज्यपाल क्षेत्र के निवासियों के नारकीय स्थिति में रहने को मजबूर होने पर हैरान नजर आए और उन्होंने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और अन्य संबंधित एजेंसियों को एक महीने के भीतर क्षेत्र में स्वच्छता के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया।