राजधानी दिल्ली की एक अदालत ने शराब नीति घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज पांच दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया। राउज एवेन्यू कोर्ट के विशेष न्यायाधीश एम.के. नागपाल ने दोनों पक्षों की दलीलों के बाद अपना आदेश सुरक्षित रखा था, और थोड़ी देर बाद अपना फैसला सुनाते हुए सिसोदिया को 4 मार्च तक सीबीआई हिरासत में भेजने का आदेश सुनाया।Delhi’s Rouse Avenue Court sends Delhi Deputy CM Manish Sisodia to CBI remand till March 4 pic.twitter.com/emUQCqvKm2— ANI (@ANI) February 27, 2023
इससे पहले कोर्ट में मनीष सिसोदिया के वकील की तरफ से सीबीआई की रिमांड का जोरदार विरोध किया गया। सिसोदिया के वकीलों ने दलील दी कि वह हर तरह से सहयोग कर रहे हैं और यदि कस्टडी दी जाती है तो इससे गलत संदेश जाएगा। दोनों पक्ष को सुनने के बाद कोर्ट ने सिसोदिया की कस्टडी मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। लेकिन थोड़ी देर बाद 5 दिनों की कस्टडी मंजूर कर ली।Delhi Deputy CM Manish Sisodia brought to CBI Headquarters.Delhi’s Rouse Avenue Court sent Manish Sisodia to CBI remand till March 4. pic.twitter.com/pvEZU4Qgkn— ANI (@ANI) February 27, 2023
एक दिन पहले रविवार को करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद देर शाम सीबीआई नेमनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। सीबीआई का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूत मिटाने की भी कोशिश की। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, पूछताछ के दौरान सिसोदिया एजेंसी से कोई सहयोग नहीं कर रहे थे।इधर मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के खिलाफ आज दिन भर आप कार्यकर्ताओं का देश के कई शहरों में हंगामा हुआ। आप कार्यकर्ताओं ने दिल्ली, लखनऊ, भोपाल समेत देश के कई शहरों सड़कों पर उतरकर केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इसके साथ ही दिन भर आप और बीजेपी नेताओ के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप भी चलता रहा।