बेंगलुरु: कर्नाटक विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election) में कांग्रेस की बंपर जीत के साथ बीजेपी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। बीजेपी की इस हार के बाद दिग्गज नेता (B. S. Yediyurappa) का बयान आया है। जिसमें येदियुरप्पा ने कहा कि हार-जीत भाजपा के लिए बड़ी बात नहीं है। 2 सीट से शुरुआत करने वाली भाजपा (Bjp) आज सबसे बड़ी पार्टी है। इसलिए मेरी कार्यकर्ताओं से अपील है कि उन्हें दुखी होने की जरूरत नहीं है। हम अपनी हार पर पुनर्विचार करेंगे। हम जनादेश का सम्मान करते हैं और वोट करने के लिए जनता का धन्यवाद करते हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी कांग्रेस (Congress) के मुकाबले आधी सीटें पाने तक में नाकाम रही है। जबकि खुद को किंगमेकर बताने वाली देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस (Jds) का भी बुरा हाल हुआ है। टूट गया बीजेपी का सपनाकर्नाटक विधानसभा में जीत और मिथक तोड़ने का वादा करने वाली बीजेपी का सपना टूट गया। पीएम मोदी से लेकर गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही सीएम योगी जैसे फायरब्रांड नेताओं ने कर्नाटक में रोड शो और रैली कर समां बांधने का पूरा प्रयास किया था। बीजेपी के नेता लगातार जनता से इस बात का दावा कर रहे थे कि उनकी पार्टी दोबारा से सत्ता में वापस आएगी। दरअसल अगर कर्नाटक के पुराने इतिहास को उठाकर देखें तो यहां पर बीते 38 सालों से कभी भी किसी पार्टी की सत्ता वापसी नहीं हो सकी है। नहीं काम आया बजरंगी दांव, कई मंत्री तक हारेकर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बजरंगी दांव चलकर सोंचा था कि इससे वोट बैंक में सेंधमारी हो सकेगी। लेकिन बीजेपी का यह दांव पूरी तरह से नाकाम साबित हुआ। इसका नतीजा यह निकला कि बीजेपी की कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार हुई। चुन चुनकर सर्वे के बाद टिकट बंटवारा करने वाली बीजेपी के कई मंत्री तक पराजित होकर कांग्रेसी की आंधी में उड़ गए।