दीपक चाहर की वाइफ से 10 लाख की ठगी, गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी

नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज दीपक चाहर की वाइफ जया के साथ 10 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके साथ यह धोखाधड़ी हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन के पूर्व अधिकारी ने की है। दीपक चाहर के पिता ने पूर्व अधिकारी पर मामला भी दर्ज कराया है। ये पैसे एक डील के लिए दिए गए थे, लेकिन जब पैसे वापस मांगे गए तो क्रिकेट संघ के पूर्व अधिकारी ने गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी भी दी।रिपोर्ट्स के अनुसार, दीपक चाहर के पिता लोकेंद्र चाहर ने उत्तर प्रदेश में आगरा के हरीपर्वत थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। FIR के अनुसार, यह मामला हैदराबाद के पारिख स्पोर्ट्स दर्ज कराया गया है। एक डील के लिए पारिख स्पोर्ट्स ने जया से 10 लाख रुपये लिए थे, जिसे उसने वापस नहीं किए। इस फर्म के मालिक ध्रुव पारिख और कमलेश पारिख के नाम FIR में हैं।दीपक चाहर का परिवार आगरा के शाहगंज की मान सरोबर कालोनी में रहता है। हैदराबाद क्रिकेट असोसिएशन में अधिकारी रहे ध्रुव पारिख और कमलेश पारिख ने दीपक चाहर की वाइफ जया के साथ एक डील की थी। डील के अनुसार, 7 अक्टूबर 2022 को जया से 10 लाख रुपये लिए गए, लेकिन अभी वापस नहीं किए। यही नहीं, रिपोर्ट्स के अनुसार, पैसे मांगने पर न केवल गाली-गलोच की गई, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है। उल्लेखनीय है कि दीपक चाहर इंडियन प्रीमियर लीग की चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा हैंं। विश्व विजेता कप्तान एमएस धोनी की कप्तानी वाली इस टीम ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में टीम से फिर से शामिल किया था। हालांकि, दीपक चोट की वजह से लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर हैं। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला पिछले वर्ष बांग्लादेश के खिलाफ वनडे खेला था।