हरियाणा में संदिग्ध जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या सात हुई

हरियाणा के यमुनानगर जिले में संदिग्ध जहरीली शराब के कारण बृहस्पतिवार को एक शख्स की मौत हो गई है। इस घटना में अबतक सात लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक जिले के दो गांवों के रहने वाले थे। पुलिस ने मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पड़ोसी अंबाला में अवैध रूप से शराब बनाने के आरोप में दो अन्य को गिरफ्तार किया गया है।
यमुनानगर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गंगा राम पुनिया ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘संदिग्ध जहरीली शराब मामले में सात लोगों की मौत हो गई है। जिस व्यक्ति की आज मौत हुई, उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसने सात नवंबर को शराब पी थी।’’
संदिग्ध नकली शराब के स्रोत के बारे में पूछे जाने पर पुनिया ने कहा, ‘‘शुरुआती जांच से पता चला है कि इसे अवैध रूप से निर्मित किया गया था। इस संबंध में अंबाला जिले के मुलाना इलाके में अलग से एक प्राथमिकी दर्ज की गई है।’’
एसपी ने बताया कि मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि उनमें से दो स्थानीय लोग हैं, जो अवैध विक्रेता हैं और बाकी अवैध विक्रेता के साथ जुड़े हुए हैं।
एसपी ने कहा कि मृतकों में से अधिकतर की उम्र 45 वर्ष या उससे अधिक थी, जबकि दो की उम्र 30 साल से कम थी।
अंबाला जिले के मुलाना के थानेदार निरीक्षक सुरेंद्र ने कहा कि अवैध रूप से शराब बनाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सुरेंद्र ने कहा कि उन्होंने इस शराब की आपूर्ति यमुनानगर जिले में की थी और मामले की जांच की जा रही है।
इससे पहले बुधवार को यमुनानगर के एसपी पुनिया ने कहा था कि उन्हें एक अस्पताल से संदिग्ध जहरीली शराब से मौत होने की सूचना मिली है।