यूपी के बहराइच में शादी की रात पति-पत्नी की मौत, हैरान कर रही वजह

बहराइचः उत्तर प्रदेश के बहराइच में शादी के बाद मृत पाए गए नवविवाहित जोड़े को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि कपल की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। शनिवार को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने यह दावा किया है। पुलिस ने बताया कि फरेंसिक एक्सपर्ट्स की एक टीम ने नवविवाहित जोड़े के कमरे की जांच की थी। कमरे में वेंटिलेशन की कमी थी। ऐसे में इस बात की पूरी संभावना थी कि उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई हो। अब पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में भी यह बात सामने आई है।जानकारी के मुताबिक, बहराइच में शादी के बाद एक नवविवाहित जोड़ा अपने कमरे में सोने के लिए गया था। सुबह दोनों मृत पाए गए। उनकी पहचान 24 वर्षीय प्रताप यादव और 22 वर्षीय पुष्पा यादव के रूप में हुई है। मौत के बाद गांव में ही दंपती का अंतिम संस्कार कर दिया गया। बहराइच के पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ने बताया कि दंपती की मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई थी। घटना के बाद फरेंसिक की टीम ने मौके का निरीक्षण किया था। कमरे में वेंटिलेशन की कमी थी। ऐसे में टीम ने प्रथम दृष्टया अनुमान लगाया था कि इस वजह से दिल का दौरा पड़ने की संभावना थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि दंपती के कमरे में जबरन किसी के घुसने के कोई निशान नहीं थे। दोनों के शरीर पर चोट के भी कोई चिह्न नहीं थे। ऐसे में मामले में कोई आपराधिक ऐंगल निकालना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि शवों के विसरा को लखनऊ में स्टेट फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी में आगे की जांच के लिए संरक्षित कर लिया गया है। दोनों परिवारों की ओर से कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई गई है।