माफिया अतीक अहमद के बेटे असद और उसके सहयोगी गुलाम के शव को झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में रख गया है। यहीं पर दोनों का पोस्टमार्टम किया जाएगा। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज परिसर में सुरक्ष कड़ी कर दी गई है। पूरे परिसर में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है।गुरुवार को यूपी एसटीएफ ने असद और गुलाम का एनकाउंटर कर दिया था। झांसी में डीएसपी नवेंदु और डीएसपी विमल के नेतृत्व में यूपी एसटीएफ की टीम ने कार्रवाई की थी। पुलिस ने एक बयान में कहा था कि असद के पास से विदेशी हथियार बरामद किए गए।उमेश पाल हत्याकांड में असद अहमद आरोपी था। वह फरार चल रहा था। यूपी पुलिस ने उसके ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 24 फरवरी 2023 को दिनदहाड़े एक विधायक की हत्या के गवाह उमेश पाल और उनके दो गनर की हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप माफिया अतीक अहमद के गैंग पर लगा। हत्या के पीछे अतीक के बेटे असद अहमद को मास्टरमाइंड बताया गया। तभी से पुलिस असद की तलाश कर रही थी।उमेश पाल हत्याकांड में गुरुवार को जिस समय अतीक अहमद को पेश किया गया और इस मामले की सुनवाई चल रही थी, उसी दौरान अतीक के बेटे असद को एनकाउंटर में मारे जाने की खबर सामने आई थी। प्रयागराज कोर्ट में अतीक को इस बात की जानकारी दे दी गई। खबरों की मानें तो बेटे के एनकाउंट की खबर सुनते ही माफिया अतीक अहम फूट-फूटकर रोने लगा।