Ujjain: बेस्ट अवार्ड पाने वाली गौशाला में मिली मृत और बीमार गाय; टीम के औचक निरीक्षण में हुआ खुलासा

मध्यप्रदेश सरकार ने जिस गोशाला को बेस्ट गोशाला अवार्ड दिया था। वहां औचक निरीक्षण करने पर कई गाये मृत पाई गई। साथ ही सैकड़ों बीमारी की हालत में मिली। गोशाला का औचक निरीक्षण के दौरान पोल खुली।