दे छक्का दे चौका…पूरन ने 40 गेंद में शतक जड़ रचा इतिहास, गेल-एबीडी भी नहीं कर पाए ऐसा

अमेरिका: मेजर लीग क्रिकेट 2023 का फाइनल मुकाबला एमआई न्यूयॉर्क और सिएटल ओर्कास के बीच 31 जुलाई सोमवार को खेला गया। फाइनल में अगर किसी खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी, तो वह ने बटोरी। पूरन की आतिशी बल्लेबाजी ने सबका दिल जीत लिया। उन्होंने फाइनल में अपनी टीम एमआई न्यूयॉर्क के लिए कप्तानी पारी खेली। पूरन के शतक ने कोहराम मचा दिया। इस कैरेबियाई खिलाड़ी ने पहले तो 16 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की और फिर उसके बाद कुल 40 गेंद में ही शतक ठोक डाला। इस शतक के साथ उन्होंने इतिहास बना दिया। निकोलस पूरन ने रचा इतिहासवेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने के फाइनल में 40 गेंदों में शतक लगाया। इस शतक के साथ उन्होंने इतिहास भी रचा। निकोलस टी20 फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट के फाइनल में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। यह काम बड़े-बड़े दिग्गज जैसे क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स भी नहीं कर पाए। पूरन ने कुल 55 गेंदों का सामना कर 249 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 137 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 13 छक्के लगाए।एमआई न्यूयॉर्क ने ओपनिंग सीजन में ही जीता खिताबआपको बता दें कि यह मेजर लीग क्रिकेट का पहला यानी ओपनिंग सीजन था। ऐसे में एमआई ने पहले ही सीजन में खिताब जीत लिया। उन्होंने फाइनल में निकोलस पूरन के ताबड़तोड़ शतक के चलते 184 रन का टारगेट महज 16 ओवर में ही चेज कर लिया और 7 विकेट से सिएटल ओर्कास को हरा दिया। इसके अलावा गेंदबाजी में तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और खूंखार लेग स्पिनर राशिद खान ने भी 3-3 विकेट लिए। वहीं पूरन को उनकी इस अविश्वसनीय पारी के लिए प्लेयर ऑप द मैच के अवार्ड से भी नवाजा गया। निकोलस आईपीएल में लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए खेलते हैं।