कोलकाता: आईपीएल 2023 का 9वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है। ईडेन गार्डन्स के मैदान पर फाफ डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। आरसीबी को इस मैच के लिए अपने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव करना पड़ा। मुंबई के खिलाफ मुकाबले में रीस टॉपली चोटिल हो गए थे। मजबूरी में टीम ने उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में डेविड विली (David Willey) को शामिल किया।
डेविड विली ने अपने पहले ओवर में बल्लेबाजों को खामोश रखा। उन्होंने सिर्फ 3 रन ही दिये। तीन ओवर के बाद केकेआर का स्कोर 26 रन था। चौथे ओवर में डेविड विली ने कमाल की बॉलिंग की। अपने दूसरे गेंद पर उन्होंने वेंकटेश अय्यर को बोल्ड कर दिया। अय्यर को आज केकेआर ने ओपनिंग के लिए भेजा था। अंदर आती गेंद पर अय्यर के पास कोई जवाब था और वह उनका विकेट उड़ा ले गई।
इसके बाद क्रीज पर मंदीप सिंह उतरे। दाएं हाथ के बल्लेबाज मंदीप को भी विली ने बोल्ड कर दिया। इस बार उनकी गेंद गिरने के बाद बाहर की तरफ गई। गेंद को डिफेंड करने में मंदीप बीट हो गए और वह विकेट से जा टकराई। इस ओवर में उन्होंने बिना कोई रन दिये ये दो विकेट लिये। अपने पहले तीन ओवर में विली ने 9 रन ही दिये। उनकी बॉलिंग ने केकेआर की पारी को पटरी से उतार दिया।