नई दिल्ली: भारतीय कुश्ती महासंघ के विरोध में दिल्ली के जंतर मंतर पर रेसलर बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को उनके पद से हटाने के विरोध में दो दिन से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। मीडिया को संबोधित करते हुए बजरंग पूनिया ने कहा, ‘देश के पहलवान अपने भविष्य के लिए यहां लड़ रहे हैं। हमने अध्यक्ष पर जो भी आरोप लगाया है उसका हमारे पास पूरा साक्ष्य है। अगर हमें इंसाफ नहीं मिलता है तो हम कोर्ट तक इस मामले को ले जाएंगे।’प्रेस कॉन्फ्रेंस में विनेश फोगाट ने कहा, ‘खिलाड़ियों के लिए एक-एक दिन कितना अहम होता है उसे समझना चाहिए। मैं चाहती हूं कि जल्द से जल्द कार्रवाई हो। हमें मजबूर नहीं किया जाए कि हमें काला दिन देखना पड़े। प्रधानमंत्री जी को इस पर संज्ञान लेना चाहिए।’उन्होंने कहा, ‘बृजभूषण सिंह कह रहे हैं कि वह इस्तीफा देंगे। उन्हें इस्तीफा देना ही पड़ेगा। अध्यक्ष की मेरे सामने लाइए अगर वे दो मिनट मेरी आंखों में आंखें डालकर बात कर ले तो मैं मान जाऊंगी। उन्होंने यूपी की लड़कियों का करियर को बर्बाद कर दिया अब बांकी राज्यों की लड़कियों का करियर खराब कर रहे हैं। अगर उन पर कार्रवाई नहीं होगी तो हम पुलिस में एफआई कराएंगे। हम अपनी पहलवानी को रोजी रोटी छोड़ कर यहां आएं।’साक्षी मलिक ने कहा, ‘बैठक में हमें सिर्फ आश्वासन दिया गया है। मैं चाहती हूं कि पूरी रेसलिंग फेडरेशन को भंग किया जाए। मैं प्रधानमंत्री जी से अपील करती हूं कि इस मुद्दे पर संज्ञान लें। हमें सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है।’