नई दिल्ली। बात लगभग 12 साल पुरानी है। उसकी उम्र उस वक्त महज 4 साल की थी, जब उसके अपने पिता ने उसका साथ छोड़ दिया। जन्म से ही उसे ताने मिलने शुरू हो गए थे। वजह, पिता को बेटी नहीं बल्कि बेटे की चाहत थी। उसकी मां और पिता के बीच अक्सर इसी बात को लेकर अनबन भी रहने लगी थी। ऐसा कोई दिन नहीं जाता था, जब उसे खुद के लिए बातें सुनने को ना मिलती हों। और ऐसे मुश्किल हालात के बीच, एक दिन मां ने एक बड़ा फैसला ले लिया। उसने तय किया कि अपनी बच्ची की परवरिश अब वो अकेले ही करेगी और अपने पति को तलाक दे दिया।वक्त बीतने लगा, बेटी बड़ी हुई… और जब 13 मई 2024 को सीबीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित हुआ, तो इसी बेटी ने एक बड़ा इतिहास रच दिया। राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली इस बेटी का नाम है , जिसने 12वीं की परीक्षा में 99.20 फीसदी अंक हासिल किए हैं। भव्या को उसके एक सब्जेक्ट में 100 में से 100 नंबर मिले हैं, जबकि बाकी में उसका केवल एक-एक नंबर ही कटा है। अपनी मार्कशीट देखकर भव्या खुश हैं, लेकिन उनसे कहीं ज्यादा खुश हैं उनकी मां। भव्या की मां को संतोष है कि उन्होंने उसके भविष्य को देखते हुए, पति से अलग होने का जो फैसला लिया था, वो सही साबित हुआ। 10वीं में भी हासिल किए 97.4 फीसदी अंकये दूसरा मौका है, जब भव्या ने अपनी मां को उनके ऊपर गर्व करने का मौका दिया है। इससे पहले 10वीं क्लास में उन्होंने 97.4 फीसदी अंक हासिल किए थे। दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, भव्या अब ज्यूडिशियल सर्विस में जाना चाहती हैं और उन्होंने इसके लिए तैयारी भी शुरू कर दी है। बीकानेर के आरएन आरएसवी स्कूल से पढ़ाई करने वाली भव्या फिलहाल जयपुर में हैं, जहां वो क्लेट प्रवेश परीक्षा के लिए खुद को तैयार कर रही हैं। भव्या को खुद के ऊपर इतना भरोसा था कि रिजल्ट आने से पहले ही वे आगे की तैयारी के लिए जयपर आ गईं थी।पॉलिटिकल साइंस में मिले भव्या को 100 में से 100अपनी तैयारी का जिक्र करते हुए भव्या ने बताया कि कभी भी उन विषयों को नहीं लेना चाहिए, जिनमें आपकी रूचि ही नहीं है। वो बताती हैं कि उन्हें पॉलिटिकल साइंस पसंद है और यही वजह है कि उनके इस विषय में 100 में से 100 नंबर आए हैं। उनके बाकी विषय अंग्रेजी, भूगोल, अर्थशास्त्र और इनफोर्मेटिक प्रेक्टिस थे। भव्या बाकी छात्रों को भी सुझाव देती हैं कि अपनी नजरें हमेशा अपने लक्ष्य पर रखें और उसी दिशा में मेहनत करें, सफलता जरूर हासिल होगी। विषयों को रटें नहीं, बल्कि उनके बारे में जितनी ज्यादा से ज्यादा हो सके, जानकारी पढ़ने का प्रयास करें। 12वीं में 87.98 और 10वीं में 93.60 फीसदी रिजल्टआपको बता दें कि सीबीएसई बोर्ड ने बीते 13 मई को 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित किया था। 12वीं में इस साल 87.98 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है। वहीं, 10वीं में पास होने वाली छात्राओं का आंकड़ा 94.75 फीसदी और छात्रों का 92.71 फीसदी रहा। औसत स्तर पर 10वीं का रिजल्ट 93.60 फीसदी रहा। इस साल 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च और 12वी की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गईं थीं।