भारत में IPL के आयोजन पर मंडराया खतरा! चुनाव की तारीख के ऐलान के बाद बढ़ी BCCI की परेशानी

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इस साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं, इसलिए आईपीएल दो चरणों में खेला जाएगा। हालांकि, दूसरे चरण के शेड्यूल का ऐलान अब चुनावी तारीख की घोषणा के बाद किया जाएगा। 22 मार्च को आईपीएल का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई के सामने अब एक बड़ी चुनौती आ खड़ी हुई है कि चुनाव के बीच में आईपीएल मैचों का आयोजन कैसे किया जाएगा।भारत में आईपीएल के 17 वें सीजन का पहला चरण 22 मार्च से शुरू होकर 7 अप्रैल के बीच है। वहीं लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 5 अप्रैल को होगा। ऐसे में बीसीसीआई को शुरुआती शेड्यूल के साथ दूसरे चरण के मुकाबलों को लेकर भी नए सिरे से कार्यक्रम को तैयार करना होगा।क्या भारत से बाहर होगा आईपीएल का आयोजन?लोकसभा चुनाव के कारण पहले भी आईपीएल का आयोजन देश से बाहर किया जा चुका है। हालांकि, बीसीसीआई ने शेड्यूल की घोषणा से पहले यह साफ कर दिया था कि, के सभी मुकाबले भारत में ही आयोजित किए जाएंगे। हालांकि आम चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद अब बोर्ड को नए सिरे से शेड्यूल को लेकर विचार करना होगा।वहीं, बीसीसीआई ने आईपीएल के लिए जब पहले 15 दिन का शेड्यूल जारी किया था तो पूरी तरह यह साफ कर दिया था कि लीग का आयोजन भारत में ही किया जाएगा। ऐसे में इसकी संभावना बहुत ही कम है कि आईपीएल को देश से बाहर शिफ्ट किया जाए।चुनाव के बीच कैसे होगा आईपीएल?लोकसभा चुनाव के के बीच आईपीएल का आयोजन कराना बिल्कुल भी आसान हीं है। हालांकि, लीग को अलग-अलग हिस्सों में आयोजित कराया जा सकता है। ऐसे में जिस शहर में जिस दिन चुनाव उस रोज आईपीएल मैच का आयोजन उस शहर में नहीं कराया जाएगा।