Damoh: चार दिन से आमरण अनशन पर बैठे ग्रामीण, पंचायत की रिकवरी की राशि न वसूले जाने से हैं खफा

ग्राम पंचायत सारसबगली में 9 ग्रामीण 12 फरवरी से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। इन ग्रामीणों ने अपना अनशन गांव में लगे पीपल के पेड़ के नीचे शुरू किया है, गुरुवार को अनशन का चौथा दिन है।