Damoh: दो युवकों की ट्रेन से कटकर मौत, सागोनी बाजार करके पैदल लौट रहे थे अपने गांव, रातभर ट्रैक पर पड़े रहे शव

दमोह के नजदीकी रेलवे स्टेशन पर दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। दोनों रात में बाजार कर लौट रहे थे और हादसे का शिकार हो गए। रातभर उनके शव ट्रैक पर पड़े रहे, सुबह सूचना मिलने पर शवों को अस्पताल पहुंचाया गया।