Damoh: जिस मार्ग से निकले आचार्यश्री, उसके बाद पता लगा यहां से जा सकते हैं कुंडलपुर, हथकरघा की रखी गई थी नींव

जिले के जबेरा ब्लाक अंतर्गत आने वाले घटेरा, गड़िया, चंदपुरा, घाट पिपरिया जैसे जंगली  मार्ग से जब आचार्य विद्यासागर जी महाराज का विहार हुआ, तब पता चला कि इस रास्ते से होते हुए भी कुंडलपुर पहुंचा जा सकता है।