Damoh: रेलवे स्टेशन का पार्क बना भिखारियों का आशियाना, यहीं पर रहना-खाना, ओपन जिम की मशीनें तोड़ीं

दमोह रेलवे स्टेशन के बाहर पार्क और ओपन जिम पर भिखारियों का कब्जा है। यहीं रहते हैं और खाना-सोना करते हैं। आम आदमी अब पार्क में नहीं जा पा रहा है। जिम्मेदार एक दूसरे की जवाबदारी बताते हुए मामले से पल्ला झाड़ते दिख रहे हैं।