Damoh: सिंगपुर गांव में कुम्हार समाज का हुक्का, पानी बंद, सेन समाज ने कहा कुर्सी पर बैठाकर नहीं काटेंगे बाल

Damoh News: दमोह के सिंगपुर में कुम्हार समाज का हुक्का पानी बंद करने का मामला सामने आया है। यहां कुम्हार समाज के लोगों को दुकानदार सामान तक नहीं दे रहे हैं। वहीं सेन समाज का कहना है कि वे कुर्सी पर बैठाकर बाल नहीं काटेंगे।