Damoh News: आचार्य समय सागर महाराज से आज्ञा लेकर मुनि विशदसागर महाराज का कुंडलपुर से हुआ विहार

दमोह जिले के प्रसिद्ध जैन तीर्थ क्षेत्र कुंडलपुर में आचार्य समय सागर महाराज के आचार्य पद ग्रहण करने के बाद मंगलवार को आचार्यश्री की आज्ञा लेकर मुनि विशदसागर महाराज का कुंडलपुर से पटेरा की ओर पहला विहार हुआ है।