दमोह: लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा, आदर्श आचरण संहिता लागू

दमोह, 16 मार्च . भारत निर्वाचन आयोग द्वारा Lok Sabha चुनाव को लेकर घोषणा करते ही देश में आर्दश आचार संहिता लागू हो गयी है. Madhya Pradesh में कुल चार चरणों में चुनाव है और 26 अप्रैल को दमोह संसदीय क्षेत्र में चुनाव का पर्व संपन्न होने वाला है. मतगणना 04 जून को सभी जगहों पर एक साथ होगी. मतदान और मतगणना के लिये हमारी पुख्ता तैयारियां लगातार चल रही है और इसे शीघ्र चरण बद्ध रूप से अंतिम रूप देना प्रारंभ कर दिया है और लगातर उस पर काम चल रहा है. प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता निर्वाचन ही है उसी पर हमारा फोकस सबसे ज्यादा रहेगा और उसी के लिये जिला प्रशासन और Police प्रशासन मिल कर काम करेंगे.
यह बात Collector एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कुमार कोचर ने Saturday को Media से वार्ता के दौरान कही. इस अवसर पर Police अधीक्षक श्रुतिकीर्ति सोमवंशी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्पित वर्मा, अपर Collector एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी मीना मसराम सहित Media जन मौजूद थे.
जिला निर्वाचन अधिकारी कोचर ने कहा कि मैं Media के माध्यम से दमोह क्षेत्र की जनता से और मतदाताओं से आग्रह करना चाहूंगा कि लोकतंत्र का पर्व फिर एक बार हमारे दरवाजे पर आया है. हम सभी मतदाताओं का यह कर्त्तव्य बनता है कि इस पर्व में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें. यही मताधिकार लोकतंत्र को सशक्त बनाने का सबसे बड़ा माध्यम है. Collector एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कोचर ने कहा चुनाव की प्रक्रिया 06 जून को पूरी हो जायेगी. अधिसूचना आज 16 मार्च से, नामांकन करने की तिथि 28 मार्च से, नामांकन करने की तिथि 04 अप्रैल, नामांकन की जाँच तिथि 05 अप्रैल, नाम वापिसी की अंतिम तिथि 08 अप्रैल, मतदान 26 अप्रैल को तथा मतगणना 04 जून को संपन्न होगी तथा 06 जून 2024 तक निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न होगी.
/ डा.हंसा वैष्णव