Damoh: दमोह में एंबूलेंस चालक ने चाकू की नोक पर डॉक्टर को लूटा, ग्रामीणों ने घेरा तो गाड़ी छोड़कर भागा बदमाश

तेंदूखेड़ा ब्लॉक के झलौन में पदस्थ वेटनरी डॉक्टर परम आदिवासी शनिवार की रात दमोह से इमलिया होकर झलौन आ रहे थे। रास्ते में उन्हें एंबुलेंस में बैठे दो बदमाशों ने रोका और चाकू दिखाकर लूट लिया।