Damoh: दमोह के मड़ियादो बफरजोन के पास जंगल में लगी भीषण आग, बुझाने में जुटा वन अमला

तेज हवाओं के कारण वन अमले को आग बुझाने में भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी ओर देर शाम तक वन अमला आग बुझाने में जुटा रहा। जंगल में आग लगने से कई वन्य जीवों के रहवास भी प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है।