Damoh: लोगों के घरों में पहुंच रहा कीचड़ जैसा गंदा पानी, दूषित जल पीने को मजबूर लोग, बीमारियां फैलने का खतरा

Damoh News: दमोह शहर के लोग इन दिनों कीचड़ जैसा गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं। राजनगर तालाब का पानी फिल्टर मशीन के खराब होने के चलते साफ नहीं हो पा रहा है।वहीं अधिकारियों ने जल्द ही जुझारघाट से पानी सप्लाई करने की बात कही है।