Damoh: सात साल बाद कंकाल ने खोला नाबालिग की हत्या का राज, प्रेम प्रसंग छिपाने के लिए साथियों ने की थी हत्या

2016 में लापता हुए अनिकेत मिश्रा के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। उसे उसी के साथियों ने मारकर दफना दिया था। सात साल बाद पुलिस को क्लू मिला और मामले का खुलासा किया गया।