मध्य प्रदेश के सीधी से एक बेहद शर्मनाक घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें एक दबंग व्यक्ति एक आदिवासी मजदूर के शरीर पर पेशाब करता नजर आ रहा है। यह दबंग बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद सीएम शिवराज सिंह ने आरोपी पर एनएसए लगाने तक की बात कही है, लेकिन अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।सिद्धि के भाजपा विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला एक आदिवासी लड़के पर पेशाब कर रहा है। सत्ता के मद में चूर हैं भाजपाई।पीड़ित कितना असहाय और सहमा हुआ है।सत्ता का यह नशा जरुर और जल्दी उतरेगा।#ArrestPraveshShukla pic.twitter.com/2OhUC2I90X— विवेक सिंह नेताजी (@INCVivekSingh) July 4, 2023
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक व्यक्ति, जो बेबा आदिवासी बताया जा रहा है, फुटपाथ पर बैठा हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा व्यक्ति, जिसकी पहचान प्रवेश शुक्ला के रूप में की गई है, उसके ऊपर पेशाब करते हुए दिख रहा है। वीडियो सीधी जिले का है। आदिवासी पर पेशाब करने वाला युवक बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है। जिस आदिवासी व्यक्ति पर पेशाब किया गया, उसका नाम पाले कोल बताया जा रहा है, जो सीधी जिले के करोंदी गांव का है और मजदूरी करता है।एक आदिवासी लड़के पर पेशाब करने वाला यह दरिंदा मध्यप्रदेश में सीधी के भाजपा विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला है. यह राक्षस एक दूसरे मनुष्य को अपने से कमतर समझता है – पीड़ित कितना असहाय और सहमा हुआ है. सत्ता का यह नशा उतरेगा ज़रूर @India_NHRC भी संज्ञान लें pic.twitter.com/wHAo43LMXL— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) July 4, 2023
हालांकि, सोशल मीडिया पर शर्मनाक घटना का वीडियो वायरल होने पर जब मामले ने तूल पकड़ा तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना का संज्ञान लेने हुए आरोपी पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। शिवराज ने कहा कि अपराधी को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपराधी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) भी लगाया जाएगा।I have instructed the administration to arrest the culprit and take strict action and also invoke NSA against him, says Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan. pic.twitter.com/fDKLw8cpKo— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 4, 2023
घटना के सामने आने पर विपक्षी पार्टियां सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी पर हमलावर हो गई हैं और आरोप लगाया है कि आरोपी शख्स सीधी बीजेपी विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि है। हालांकि, मामले के तूल पकड़ने के बाद बीजेपी विधायक केदार शुक्ला ने कहा कि प्रवेश उनका प्रतिनिधि नहीं है। मेरा प्रवेश शुक्ला से कोई लेना-देना नहीं है, वह मेरे प्रतिनिधि नहीं हैं। मैं उन्हें नहीं जानता। मैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करता हूं।#WATCH | He (the culprit in the video) is neither my representative nor an associate. He is not connected to BJP in any way. I am demanding strict action against the culprit: Kedarnath Shukla, BJP MLA from Sidhi, Madhya Pradesh on a purported video showing a man urinating on… pic.twitter.com/vn2uO5tXqo— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 4, 2023
वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रवेश शुक्ला बीजेपी विधायक केदारनाथ शुक्ला के प्रतिनिधि हैं। केदारनाथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सीधी से दो बार के विधायक हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना से बीजेपी की दबंगई और गुंडागर्दी सामने आ गई है। आरोपी के बीजेपी से जुड़े होने के कारण अब तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।