चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई सुपरकिंग्स 1426 दिन के बाद अपने होम ग्राउंड पर लौटी और जीत की गाथ लिख दी। चेपॉक स्टेडियम का चप्पा-चप्पा पीली जर्सी से पटा था। इस माहौल में CSK ने लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ सोमवार रात इस सीजन का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। 217 रन के जवाब में लखनऊ सुपरजायंट्स ने पूरी जान लगी दी, लेकिन जीत हासिल नहीं कर पाई। टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में हारा लखनऊकेएल राहुल की टीम को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 37 रन की जरूरत थी। युवा पेसर राजवर्धन हंगरगेकर ने सिर्फ नौ रन देते हुए मैच चेन्नई की ओर मोड़ दिया। आखिरी ओवर में 28 रन चाहिए थे, लेकिन आयुष बदोनी (18 गेंद में 23 रन) और कृष्णप्पा गौतम (11 गेंद में 17 रन*) जीत नहीं दिला पाए। इससे पहले ओपनर काइल मेयर्स (22 गेंद में 53 रन) ने लगातार दूसरा अर्धशतक ठोकते हुए लखनऊ को तूफानी शुरुआत दिलाई थी। निकोलस पूरन ने 18 गेंद में तेज 32 रन का योगदान दिया। चेन्नई के लिए ओपनर रुतुराज गायकवाड़ (57 रन, 31 गेंद, 3 फोर, 4 सिक्स) ने सीजन की लगातार दूसरी और कुल 13वीं फिफ्टी बनाई। यह चेन्नई की दो मैच में पहली जीत थी जबकि लखनऊ की दो मैच में पहली हार।CSK ने बनाया पावरप्ले में रिकॉर्डचेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करते हुए पावरप्ले के छह ओवर्स में 79 रन बनाए, जो चेपॉक मैदान पर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा पावरप्ले स्कोर है। चेन्नई के ओपनर रुतुराज गायकवाड और डेवोन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 55 गेंद में 110 रन जोड़े। सीजन के पहले मैच में शतक के करीब तक पहुंचे रुतुराज ने अपनी टीम के लिए चेपक पर पहला मैच खेलते हुए भी खूब रन बरसाए। अहमदाबाद में 23 बॉल पर फिफ्टी जड़ने वाले रुतुराज ने होमग्राउंड पर अपने पहले मैच में हाफ सेंचुरी पूरी करने के लिए 25 गेंद लिए। फिर दिखा माही मैजिकओपनर्स के बाद शिवम दुबे (27 रन, 16 गेंद) और अंबाती रायुडू (27* रन, 14 गेंद) ने टीम को 200 के पार पहुंचाने में मदद की। मोइन अली ने आवेश खान की तीन लगातार गेंदों पर चौके जड़े। अगले ओवर में वह भी बिश्नोई की गेंद पर आउट हुए। धोनी आखिरी ओवर में दो लगातार सिक्स मारकर आउट हुए।