नाबालिग को कुएं में लटकाया, डर से चीखते मासूम का वीडियो बनाने वाले को पुलिस ने पीटा

छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ क्रूरता का मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने नाबालिग को मोबाइल चोरी के आरोप में तालिबानी सजा सुना डाली और कुएं में लटका दिया. वहीं कुएं में लटकता नाबालिग रोते हुये छोड़ देने की विनती करता रहा, लेकिन युवक का दिल नहीं पसीजा. इस तालिबानी सजा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

एएसपी विक्रम सिंह ने कहा कि सोमवार को शिकायत मिली थी कि लवकुशनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में मोबाइल चोरी के आरोप में एक युवक ने बच्चे को कुएं में लटका दिया है, जिसका परिजनों ने वीडियो भी बना लिया था. एएसपी ने कहा कि मामला संज्ञान में आते तत्काल मौके पर फोर्स भेजी गई.

उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ धारा 308 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं पुलिस के वीडियो बनाने वालों के साथ मारपीट के आरोप पर एएसपी ने कहा कि इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. अगर परिजन शिकायत करते हैं तो जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.

यह घटना लवकुशनगर थाना की चौकी अक्टौहां के अंतर्गत हुुई है. दबंग युवक अजीत राजपूत ने मासूम को कुएं में लटका दिया. इस दौरान मासूम रोता-बिलखता और बाहर निकाल लेने की विनती करता रहा, मगर उसने एक न सुनी. वही इस करतूत को बच्चे के परिजनों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. आरोप है कि वीडियो वायरल करने पर अक्टौहां चौकी प्रभारी ने मारपीट की.

एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज

फिलहाल मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने आरोपी अजीत राजपूत के खिलाफ एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. वहीं पीड़ित बालक ने अपनी आपबीती मीडिया को सुनाई.

आरोप है कि अक्टौहां चौकी की प्रभारी प्रथा दुबे ने बच्चे के साथ मारपीट की और उनके कहने पर ही बच्चे को कुएं में लटकाया गया. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं चौकी प्रभारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है.

एएसपी विक्रम सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में आते ही आरोपी के खिलाफ धारा 308 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं चौकी प्रभारी पर लगे मारपीट के आरोप पर एएसपी ने कहा कि इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है. अगर परिजन शिकायत करते हैं तो जांच कराकर उचित कार्रवाई की जाएगी.