दिल्ली में आईबी निदेशक के आवास पर तैनात सीआरपीएफ के एएसआई ने खुदकुशी कर ली है। एएसआई का नाम राजेश कुमार बताया गया है। बताया जा रहा है कि एएसआई अपनी सर्विस गन से खुद को गोली मार ली।Delhi | CRPF ASI Rajesh Kumar, deployed at the residence of the IB Director, allegedly shot himself dead there with his service gun around 4.15 pm yesterday, 3rd February. No suicide note recovered.— ANI (@ANI) February 4, 2023
गोली की आवाज सुनकर आईबी निदेशक के आवास पर हड़कंप मच गया। आसपास के सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे तो घटना से वाकिफ हुए। बताया जा रहा है कि घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।