सुबह तेजस्वी के यहां क्रिकेट, रात में चेतन आनंद को ले गई पुलिस, आज बिहार में सच में ‘खेला’ होगा ?

पटना: में रविवार की रात अजब सीन लेकर सामने आई। अचानक के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के आवास पर पटना पुलिस के आला अफसर फोर्स लेकर पहुंच गए। हाल ये हो गया कि वहां अचानक से हलचल मच गई। मीडिया का भी जमावड़ा लग गया। पहले तो कई लोग समझ ही नहीं पाए कि अचानक तेजस्वी यादव के आवास में पटना पुलिस क्यों घुसी। लेकिन एक शिकायती चिट्ठी के सामने आते ही मामला साफ हो गया। राजद के एक विधायक के भाई ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके भाई किडनैप हो गए हैं। उन्हीं की तलाश में पुलिस तेजस्वी यादव के घर में घुसी थी। चेतन आनंद की तलाश में आई थी पटना पुलिसदरअसल पटना पुलिस के आला अफसर फोर्स के साथ राजद के शिवहर विधायक चेतन आनंद की तलाश में तेजस्वी यादव के आवास पहुंचे थे। इस दौरान तेजस्वी आवास के अंदर और बाहर खलबली मच गई। जिसका नजारा आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं। भाई ने दर्ज कराई थी अपहरण की शिकायतबाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन के बेटे चेतन आनंद शिवहर से राजद के विधायक हैं। बाकी विधायकों की तरह वो भी तेजस्वी यादव की बाड़बंदी की रणनीति का हिस्सा थे। लेकिन उनके भाई ने अचानक पटना के पाटलीपुत्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उनके भाई अचानक लापता हो गए हैं। नीचे आप उस शिकायत की एक कॉपी भी देख सकते हैं। लेकिन सुबह तक तेजस्वी यादव के घर क्रिकेट खेल रहे थे चेतन आनंदलेकिन इस पूरे प्रकरण में हैरत की बात ये है कि रविवार की सुबह चेतन आनंद तेजस्वी यादव के आवास में क्रिकेट खेल रहे थे। इसका एक वीडियो भी अलग अलग जगहों पर वायरल था। कई टीवी चैनलों पर ये विजुअल भी चले थे। इसलिए हैरत इस बात की है बिहार में आज यानी 12 फरवरी को नीतीश कुमार सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है। बिहार के इस सियासी संग्राम के बीच तेजस्वी की बाड़ाबंदी खबरों से लेकर आम आदमी की जुबान तक पर छाई हुई है। आप भी वो वीडियो नीचे देख सकते हैं जिसमें चेतन आनंद तेजस्वी यादव के घर में क्रिकेट खेल रहे हैं। हालांकि रात में उन्हें पटना पुलिस अपने साथ लेकर चली गई। क्या है बिहार विधानसभा का समीकरण बिहार विधानसभा में सीएम नीतीश कुमार को विश्वास मत हासिल करने के लिए 122 वोट चाहिएं। NDA विधायकों की संख्या देखेंं तो ये इसके पार है। हालांकि तीन विधायकों के गायब होने से थोड़ा संशय जरूर बन गया है। उधर तेजस्वी यादव के खेला के दावे ने राज्य के सियासी माहौल का पारा गरम कर रखा है। खैर, आज शाम तक सियासत में छाई धुंध पूरी तरह से छंट जाएगी।