देश के साथ दिल्ली में भी लगातार कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है। दिल्ली में इसको लेकर टेंशन भी साफ तौर पर दिखाई दे रही है। दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 699 नये मामले सामने आए। साथ ही साथ 4 लोगों की मैत भी हुई है। इसी को लेकर दिल्ली के दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज का बयान सामने आया है। सौरभ भारद्वाज ने कहा कि कल दिल्ली में कोरोना से हुई 4 मौतों में से 3 की मौत कोरोना समेत अलग-अलग बीमारियों से हुई है। उन्होंने इस बात की भी आशंका जताई कि आने वाले दिनों में दिल्ली में घनी आबादी के कारण कोरोना के मामले बढ़ेंगे। इसे भी पढ़ें: Covid Alert: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 35,199 हुईवहीं, दिल्ली के बढ़ते कोरोना मामले पर आरएमएल के निदेशक अजय शुक्ला ने कहा कि कोविड की तैयारियां को लेकर हमारे पास PMO आदि से साफ निर्देश हैं। हमने 6 बिस्तर रखे थे जिसमें 4 मरीज हैं और 15-18 बिस्तर अलग से रखे हैं। मामलों की संख्या को देखते हुए हम इसको 405 बिस्तर तक बढ़ा सकते हैं। ऑक्सीजन का प्लांट लगने से ऑक्सीजन पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि मामले बढ़ रहे हैं लेकिन उतनी तेज़ी से नहीं बढ़ रहे जितनी तेज़ी से पहले बढ़ते थे। जो लोग आए हैं उनको पहले से ही कोई बिमारी थी। इनमें से एक दो बच्चे जो आए थे उनमें गंभीर कोविड नहीं है। इसे भी पढ़ें: भारत में डरा रहा कोरोना का आंकड़ा, Covid 19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 32,814 हुईदिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 699 नये मामले सामने आए और संक्रमण दर 21.15 प्रतिशत रही। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किये गये आंकड़ों से यह जानकारी मिली। शहर में कोविड-19 से पीड़ित चार लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य बुलेटिन में, हालांकि कहा गया है कि केवल एक मामले में ही कोविड-19 मृत्यु का प्राथमिक कारण था। बुलेटिन में कहा गया कि नये मामलों के साथ, दिल्ली में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,14,637 हो गई है, जबकि मरने वालों की संख्या 26,540 हो गयी है। दिल्ली में शनिवार को 23.05 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 535 नये मामले सामने आये थे। राजधानी में शुक्रवार को 733 नये मामले दर्ज किये गये थे, जो 19.93 प्रतिशत की संक्रमण दर से पिछले सात महीने से अधिक समय में एक दिन का सर्वाधिक आंकड़ा था।