अंकिता भंडारी हत्याकांड में कोर्ट ने पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट का दिया आदेश, पूछे जाएंगे 30 सवाल, खुलेगा VIP का राज?

उत्तराखंड की अंकिता भंडारी हत्याकांड में आरोपियों के नार्को और और पॉलीग्राफ टेस्ट पर कोर्ट से फैसला आ गया है। इस संबंध में देहरादून में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेसन ने बताया कि अंकिता केस में पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट का आदेश आया है। कोर्ट ने दिल्ली फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला को आदेश दे दिया है। उन्होंने बताया कि फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला ने 1-3 फरवरी का समय दिया है इस बीच आरोपियों को वहां पेश किया जाएगा। इसमें करीब 30 सवाल होंगे।अंकिता भंडारी मर्डर केस के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का पॉलीग्राफ टेस्ट 1 फरवरी से होना है। पुलिस, पुलकित से वीआईपी का राज उगलवाना चाहती है। इसके लिए पिछले दिनों कोर्ट में पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट के लिए अर्जी दी गई थी। अब अंकिता हत्याकांड के मुख्य आरोपी पुलकित आर्य का 1 से 3 फरवरी के बीच पॉलीग्राफ टेस्ट किया जाएगा। टेस्ट का स्लॉट विशेषज्ञों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद आरोपी का नार्को टेस्ट भी किया जाना है।पुलिस को वीआई की है तलाशयह वही वीआईपी है, जिसकी वजह से अंकिता के ऊपर लगातार पुलकित और उसके दोस्त स्पेशल सर्विस देने का दबाव बना रहे थे। अंकिता को लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। इसी वजह से उन्होंने अंकिता की हत्या भी की थी। हत्या कांड के बाद से वीआईपी का नाम अब तक सामने नहीं आ पाया है।