नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो से आए दिन कुछ कुछ वायरल होता रहता है। DMRC की तमाम कोशिशों के बाद भी लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आते। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मेट्रो के फर्श पर बैठे कपल्स एक-दूसरे को किस करते हुए दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद दिल्ली मेट्रो ने लोगों से यात्रा के दौरान ऐसी अश्लील हरकतें न करने की अपील की है। मेट्रो अधिकारियों ने यात्रियों से कहा है कि इस तरह की घटनाओं की रिपोर्ट मेट्रो कर्मचारियों या सीआईएसएफ को तुरंत करें, ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सके।सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरलसोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दिख रहा है कि एक कपल मेट्रो के फर्श पर बैठे हैं। वीडियो में लड़की लड़के की गोद में लेटी नजर आ रही है। थोड़ी देर बाद दोनों एक-दूसरे को किस करते दिखते हैं। इस दौरान वहां कई यात्री सफर करते दिख रहे हैं। उन दोनों की इस हरकत को किसी यात्री ने ही रेकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है। वीडियो कब का है अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।लोग कर रहे रिएक्टकपल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं जाहिर की है। कई लोगों ने उन दोनों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। तो कई लोग मेट्रो को ऐसे लोगों पर सख्ती दिखाने की हिदायत देते दिखे। एक यूजर ने लिखा, ‘ऐसे अश्लील लोगों की वजह से मेट्रो में बच्चों को लेकर जाना बंद कर दिया है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘ DMRC ऐसे लोगों के यात्रा करने पर बैन लगाए।’मेट्रो ने की लोगों से ये अपीलइस बीच DMRC ने एक बयान में कहा है कि दिल्ली मेट्रो यात्रियों से सफर के दौरान जिम्मेदारी से व्यवहार करने और समाज में स्वीकार्य शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करने की अपेक्षा करता है। यात्रियों को किसी भी अश्लील गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए, जिससे लोगों को असुविधा हो या अन्य साथी यात्रियों की संवेदनाओं आहत हों। डीएमआरसी के संचालन और रखरखाव अधिनियम की धारा 59 अभद्रता को दंडनीय अपराध के रूप में सूचीबद्ध करता है।