इन दिनों शादियों से पहले प्री वेडिंग का ऐसा जुनून लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है कि होने बाले दूल्हा-दुल्हन की जान जोखिम में डालकर प्री वेडिंग शूट किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सामने आया है. यहां दूल्हा दुल्हन अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रेक पर प्री वेडिंग शूट करवा रहे थे. इसी दौरान ट्रैफिक डीएसपी ने उन्हें देख लिया और ट्रैफिक डीएसपी नरेश कुमार अनोटिआ अपनी गाड़ी को रोककर उनके पास पहुंचे और जमकर फटकार लगाई.
दरअसल ग्वालियर रेलवे ट्रैक दिल्ली मुंबई पर एक युवक युवती (दूल्हा दुल्हन) और उनके साथ प्री वेडिंग शूट करने वाले कैमरामैन अपनी जान जोखिम में डालकर फोटो और वीडियो सूट कर रहे थे. रेल की पटरी पर लेटकर जब यह शूट चल रहा था. इसी दौरान ट्रैफिक पुलिस के अधिकारी डीएसपी नरेश कुमार अन्नोठिया वहां से गुजर रहे थे जब उन्होंने देखा कि रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती के साथ कई लड़के दिखाई दे रहे हैं तो उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और उनके पास पहुंच गए. उन्होंने करीब से देखा तो पता चला कि एक युवक और युवती अपनी होने वाली शादी के लिए प्री वेडिंग शूट करा रहे हैं.
हर 5 मिनट पर निकलती है सुपर फास्ट ट्रेन
इसके बाद ट्रेफिक डीएसपी ने उन्हें जमकर फटकारा और लताड़ लगाकर वहां से उन्हें भगाया. उन्होंने कहा कि यहां हर 5 मिनट पर सुपर फास्ट ट्रेन निकलती है ऐसे में थोड़ी सी गलती आपकी जान ले सकती है. वहीं उनका कहना है कि ऐसे लोग अपनी जान जोखिम में डालकर इस तरह का सूट या रील ना बनाएं क्योंकि उनकी जान भी जा सकती है.
(इनपुट-सचिन रावत)