विश्व कप से पहले कोस्टा रिका के डिफेंडर गालो डोपिंग जांच में पॉजिटिव, प्रतिबंधित

फुटबॉल विश्व कप से चार हफ्ते पहले कोस्टा रिका के डिफेंडर ओरलांडो गालो को डोपिंग जांच में ‘एनाबोलिक स्टेराइड’ का पॉजिटिव आने के बाद फीफा द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया जिससे वह टूर्नामेंट में नही खेल पायेंगे।
फीफा ने शनिवार को कहा कि गालो को ‘अस्थायी रूप से निलंबित किया गया है और सामान्य प्रक्रिया शुरू कर दी है’।इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले में किस विकेटकीपर को मिलेगा मौका, जानें यहां
फीफा ने मामले की अनुशासनात्मक सुनवाई के लिये कोई समयसीमा नहीं दी है। गालो पर चार साल का प्रतिबंध लग सकता है। वह इस समय कोस्टा रिका के क्लब हेरेडियानो के लिये खेलते हैं।
कोस्टा रिका कतर फुटबॉल विश्व कप में अपना पहला मैच 23 सितंबर को स्पेन के खिलाफ खेलेगी। फिर उसे ग्रुप ई में जापान और जर्मनी से खेलना है।