रेस्टोरेंट में हांडी मटन खाते ही सीबीआई ने दबोचा
शहर के छपरा रोड स्थित सत्यम इंटरनेशनल होटल में बुधवार को आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव एक मामले की डीलिंग के लिए पहुंचा था। वहां उसने 10 हजार रुपये की रिश्वत ली और जेब में रख लिया। इसके बाद आतिथ्य सत्कार के लिए आए हांडी मटन का स्वाद ले ही रहा था कि सादे लिबास में आसपास बैठे सीबीआई के अफसरों ने उसे पकड़ लिया। हालांकि कुछ देर के लिए रेस्टोरेंट में अफरा तफरी मच गई। लेकिन जल्द ही लोगों को सारी बातें समझ में आ गई। टीम ने अजय कुमार की जेब से चिन्हित किए गए 10 हजार रुपये बरामद कर लिए। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
कैसे फंसे आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार
सिवान रेलवे स्टेशन पर तैनात आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव पर यह अक्सर आरोप लगते रहे हैं कि वे पद का दुरुपयोग कर जमकर रिश्वतखोरी कर रहे हैं। बताया जा रहा कि हाल के कुछ दिनों से अजय कुमार की नजर रेलवे का ऑनलाइन टिकट करने वाले साइबर कैफे संचालकों पर थी। जिनसे वह अवैध वसूली कर रहे थे। इसके अलावा रेलवे के केस में फंसाने और बचाने के नाम पर भी जमकर पैसे बना रहे थे।
सीबीआई ने ऐसे की कार्रवाईऐसा ही एक मामला जीबी नगर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी पिंटू कुमार का था। पिंटू ने तत्काल टिकट बुक किया था। पचरुखी के एक साइबर कैफे से उसका प्रिंट आउट लिया था। इसी दौरान साइबर कैफे पर आरपीएफ का छापा पड़ गया। इसके बाद RPF इंस्पेक्टर पिंटू से केस में बचाने के लिए 10 हजार की रिश्वत मांगने लगे। इसकी शिकायत पिंटू कुमार ने सीबीआई को दी। जिसके आधार पर सीबीआई ने जाल बिछाया था।
रिपोर्ट- दीनबंधु सिंह, सिवान