कोरोना ने छीन ली पत्नी, याद में पति ने बनवा डाला घर में ही मंदिर; रोज करते हैं पूजा

मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले में अजीबो गरीब मामला सामने आया है.ऐसे कई लोगों को आप जानते भी होंगे जो प्यार में एक-दूसरे के लिए हद से गुजर जाते हैं. लेकिन, एक पती ने अपनी पत्नी की मौत के बाद जो किया वो जानकर आप दंग रह जाएंगे. जी हां, इस शख्स ने अपने पत्नी की मौत के बाद उनका मंदिर ही बनवा दिया.बता दें कि, कोरोना काल में पत्नी का निधन हो गया था जिसके बाद पति ने पत्नी की याद में अपने ही घर में उनका मंदिर बनवा दिया.पति और उनके बच्चे रोज अपनी पत्नी की पूजा करते हैं. एक शाहजहां ने मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया था.
दरअसल, वैसा ही नजारा शाजापुर में देखने को मिला पति का कहना है कि मेरी पत्नी कोरोना काल में निधन हो गया था, जिससे हम सब घर वाले बहुत हताश हो गए थे. वहीं, मैंने अपने ही घर में अपनी पत्नी की मंदिर बनवाया. ताकि वह हमेशा हमें दिखाई दे और मैं और मेरे बच्चे हर रोज पूजा अर्चना भी करते हैं.ये मामला शाजापुर जिले में सांपखेड़ा गांव का है.जहां पति ने पत्नी की 3 फीट की बैठी हुई प्रतिमा स्थापित की. उस प्रतिमा को रोज साड़ी पहनाई जाती है.
3 फीट की बैठी हुई पत्नी की मूर्ति की स्थापित
वहीं, लोग देवी-देवताओं की मंदिर बनाते हैं. महापुरुषों की मंदिर बनाते हैं. लेकिन शाजापुर जिले में पत्नी की मौत के बाद पति ने पत्नी का मंदिर’ बनवा दिया. घर के ठीक बाहर बनाए इस मंदिर में दिवंगत पत्नी की तीन फीट ऊंचाई वाली बैठी हुई प्रतिमा स्थापित की गई है. रोजाना बेटे अपनी मां को यहीं पर दर्शनकर तसल्ली करते हैं.
क्या है मामला?
इस दौरान सांपखेड़ा गांव के रहने वाले बंजारा समाज के नारायणसिंह राठौड़ अपनी पत्नी और बेटों के साथ परिवार सहित रह रहे थे. परिवार में सभी कुछ सामान्य चल रहा था. लेकिन नरायणसिंह की पत्नी गीताबाई धार्मिक कार्यक्रमों में ज्यादा सम्मिलित रहती थी. भजन-कीर्तन में रोजाना जाने के साथ ही वो भगवान की भक्ति में रमी हुई थी.
ऐसे में बेटों के साथ हमेशा साए की तरह रहने वाली मां की कमी उनके बच्चे सहन नहीं कर पा रहे थे. इसके बाद उनलोगों ने अपने पिता नारायण सिंह के साथ विचार-विमर्श किया. इसी दौरान मंदिर बनाने का प्रस्ताव दिया. महिला के पति और बेटों ने मिलकर गीताबाई की प्रतिमा स्थापित करने का फैसला लिया.
मंदिर में पति रोज करता है पूजा
इस दौरान नारायण सिंह ने अपनी पत्नी की मौत होने के बाद उनका मंदिर अपने घर में ही बनवाया और बड़ी ही शिद्दत से रोज उनकी पत्नी की पूजा करते हैं प्रेम की यह कहानी आपको सुनने में बड़ी अजीब लगेगी लेकिन वास्तव में आज भी प्रेम जिंदा है