नई दिल्ली: देश का राजधानी में एक बार कोरोना की दहशत बढ़ रही है। दिल्ली में 24 घंटों में कोरोना वायरस के 429 केस सामने आए हैं। संक्रमण से एक मरीज की मौत भी हुई है। कोराना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक मौत की प्राथमिक वजह कोविड-19 नहीं है। कोविड-19 का संक्रमण दर 16.09% रहा और एक्टिव केस 1395 हैं।2 अप्रैल की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 249 मरीज ठीक हुए हैं। शनिवार को दिल्ली में 2667 टेस्ट किए गए और कोरोना के 429 केस पॉजिटिव निकले। इनमें से 1946 टेस्ट आरटीपीसीआर/ CBNAAT/ ट्रू NAT और 721 रैपिड एंटीजेन टेस्ट हैं। बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली के कोविड-19 अस्पतालों में कोविड के लिए 7989 बेड हैं, जिनमें से 87 बेड में मरीज हैं। कोविड केयर सेंटर में 75 बेड हैं और सभी खाली हैं । कोविड हेल्थ सेंटर में 118 बेड हैं, सभी खाली हैं। दिल्ली में अभी होम आइसोलेशन में 879 मरीज हैं। वहीं, शनिवार दिल्ली में 161 लोगों को वैक्सीन दी गईं। पिछले कुछ दिनों से शहर में कोविड के मामले और संक्रमण दर बढ़ते जा रहे हैं। इससे पहले 1 अप्रैल को 416 केस (14.37% संक्रमण दर) और 1 मौत भी सामने आई थी। इससे पिछले हफ्ते 6-7% संक्रमण दर था।