देश में बेकाबू हो रहा कोरोना! 24 घंटे में 10 हजार से ज्यादा नए केस मिले, संक्रमितों की संख्या 45 हजार के करीब पहुंची

देश में कोरोना वायरस कहर बरपाने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,158 केस सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 44,998 हो गई है। Covid-19 | India reports 10,158 new cases in last 24 hours; the active caseload stands at 44,998(Representative Image) pic.twitter.com/yS0pdGdjbf— ANI (@ANI) April 13, 2023

इससे पहले बुधवार को कोरोना संक्रमण के 7,830 नए केस सामने आए थे। करीब डेढ़ साल के बाद कोरोना के नए मामलों का एकदिवसीय आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है।