फिर बेकाबू हुआ कोरोना! 6 महीने में पहली बार रिकॉर्ड मामले आए सामने, इतने हजार लोग हुए संक्रमित, 6 की मौत

भारत में कोरोना का रफ्तार एक बार फिर बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के एक बार फिर हैरान करने वाले मामले सामने आए हैं। स्वास्थ् मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों की मानें तो देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3016 नए केस दर्ज किए गए।जबकि कल बुधवार को 2,151 नए केस आये थे1 देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 2.73% हो गया है। फिर से बढ़ते मामलों के बीच एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 13,509 हो गई है, जो कुल केस का 0.03% है। रिकवरी रेट 98.78% है।India records 3,016 new COVID-19 cases, 1,396 recoveries in the last 24 hours; Active caseload stands at 13,509. pic.twitter.com/PbsGQp0Xp7— ANI (@ANI) March 30, 2023

आपको बता दें, पिछले 6 महीने के बाद एक दिन में इतने अधिक कोरोना के मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से संक्रमित 6 मरीजों की मौत भी हो गई जिसमें 3 मरीज महाराष्ट्र से थे, दिल्ली के 2 मरीज शामिल हैं जबकि एक मरीज हिमाचल प्रदेश का रहने वाला था।