नई दिल्ली: प्रेमी के साथ नई दुनिया बसाने के इरादे से भारत आई सीमा गुलाम हैदर की इस वक्त काफी चर्चा हो रही है। से नेपाल के रास्ते यूपी अपने चार बच्चों के साथ आ गई है। सोशल मीडिया से लेकर दूसरी जगहों पर भी इस वक्त यूपी के सचिन और पाकिस्तान के सीमा हैदर की लव स्टोरी चर्चा में है। साथ ही इसको लेकर कई सवाल भी हैं। सबसे बड़ा सवाल तो यही है कि वह भारत में आखिर प्रवेश कैसे कर गई। सीमा के पास से 4 फोन बरामद हुए तो पाकिस्तान वाला फोन टूटा क्यों। मामला प्यार का था तो चैट डिलीट क्यों किया। सीमा हैदर सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर है। पुलिस और दूसरी एजेंसियां पूछताछ कर रही है। सीमा हैदर की एंट्री को लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। इसी मुद्दे पर टाइम्स नाउ नवभारत पर चर्चा के दौरान कई सवाल सीमा हैदर को लेकर उठाए गए। सीमा हैदर का पति पीएम मोदी से गुहार लगा रहा कि उसे भारत से वापस भेज दिया जाए। वहीं सीमा हैदर का कहना है कि पाकिस्तान नहीं जाना है। सीमा हैदर को यदि प्यार था और उसे हिंदुस्तान आना था तो कानूनी तरीके से उसने प्रवेश क्यों नहीं किया। क्या वह सचिन की प्रेमिका है या ISI जासूस, हनीट्रैप का मामला या कुछ और ही कहानी है।