कॉमन सिविल कोड को लेकर कांग्रेस की बड़ी बैठक शुरू, 10 जनपथ में पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद

नई दिल्ली: पीएम मोदी के भोपाल में यूसीसी पर दिए बयान के बाद देश की राजनीति गर्म है। सरकार इसे जल्द जल्द से लागू करने के मूड में है। विधि आयोग को 3 जुलाई के लिए समन किया गया है और लोगों से भी सुझाव मांगे जा रहे हैं। विपक्ष के अंदर भी हलचल तेज है। इसी बीच कांग्रेस की दिल्ली में समान नागरिक संहिता को लेकर बैठक शुरू होने वाली है। कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी समते तमाम बड़े नेता मीटिंग के लिए इकट्ठे हुए हैं। बता दे कि 3 जुलाई को संसदीय स्थायी समिति की बैठक भी होने वाली है।यूसीसी पर मंथन, कौन-कौन नेता मौजूद यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ में कांग्रेस नेताओं की मीटिंग शुरू हो गई है। इस बैठक में पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पार्टी महासचिव जयराम रमेश, पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद, शक्ति सिंह गोहिल, रणदीप सुरजेवाला समेत तमाम नेता मौजूद हैं। बता दें कि इसपर कांग्रेस ने अभी खुलकर विरोध नहीं किया है। पार्टी के अंदर मंथन चल रहा है जिसके बाद आज यह बैठक बुलाई गई है।