नई दिल्ली: कांग्रेस की राज्यसभा सांसद रजनी पाटिल को संसद की कार्यवाही के दौरान वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सांसद के इस कदम पर सख्त कार्रवाई करते हुए उन्हें मौजूदा सत्र से सस्पेंड कर दिया है। सभापति धनखड़ ने कहा कि कल ट्विटर पर सदन की कार्यवाही से संबंधित एक वीडियो का प्रसार किया गया था। इस वीडियो को गंभीरता से लेते हुए हमने इसपर वह किया जो जरूरी था। सभापति ने कहा कि हमने पाया कि को इसमें संलिप्त पाया गया जिसके बाद उन्हें मौजूदा सत्र से सस्पेंड कर दिया है।सांसद के वीडियो पर क्या बोले सभापति धनखड़ रजनी पाटिल के इस वीडियो पर सभापति ने कहा कि कल यानि गुरुवार को राज्यसभा की कार्यवाही का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित किया गया। मैंने वही किया जो सही और जरूरी था। धनखड़ ने आगे कहा कि संसद के सिद्धांत के अनुसार और उसकी शुचिता के लिए कोई भी बाहर की ऐजेंसी की भागीदारी स्वीकार्य नहीं की जा सकती।पूरे सत्र से धनखड़ ने आगे कहा कि यह मामला सदन का था। मैं उन वरिष्ठ सदस्यों का नाम नहीं लूंगा जिसके साथ मैंने आज सुबह मुलाकात की थी। लेकिन मैंने उन्हें अपने चेंबर में आमंत्रित किया और पूछा कि इस तरह के मामलों का हल क्या है। धनखड़ ने आगे कहा कि कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल इस पूरे मामले में शामिल थीं। यह इस तरह का मामला था जिसने हमारा ध्यान खींचा। सभापति ने आगे कहा कि इस पूरे मामले की जांच एक विशेषाधिकार कमेटी करेगी। जब तक जांच चलेगी तब तक और इस पूरे मौजूदा सत्र से रजनी पाटिल को निलंबित किया जाता है।केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी उठाए थे सवाल रजनी पाटिल के राज्यसभा में कार्यवाही का वीडियो बनाने पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी आपत्ति जताई थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि सदन में एक दुर्भाग्यपूर्ण वाक्या हुआ। सदन के अंदर की कार्यवाही को मोबाइल से शूट किया गया। वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला। हम चाहते हैं नेता प्रतिपक्ष इस मामले पर माफी मांगेंसदन की गरिमा राष्ट्र की गरिमा है- ईरानी कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल के राज्यसभा में वी़डियो बनाने के मामले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का भी जवाब आया है। ईरानी ने कहा कि जब उपराष्ट्रपति सदन में आदेश दे रहे थे तब भी उन पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस के एक नेता ने आक्रामक रूप दर्शाया। आज जो दिशा उपराष्ट्रपति ने दिया वे संकेत है कि सदन की गरीमा राष्ट्र की गरिमा है।