प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या के बयान से विवादों में आए कांग्रेस नेता राजा पटेरिया को आज यानि मंगलवार को मध्य प्रदेश पुलिस ने दमोह से गिरफ्तार कर लिया. पटेरिया ने यह बयान तब दिया था, जब वह पन्ना के पवई रेस्ट हाउस में जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से मंडल सेक्टर अध्यक्षों की एक बैठक में हिस्सा लेने आए थे. उनके इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के कई नेताओं ने अपना विरोध जताया है.
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस नेता राजा पटेरिया के खिलाफ सोमवार को ही प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए थे. तब से उनकी गिरफ्तारी कीआशंका जताई जा रही थी. नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि पटेरिया का बयान निंदनीय है, सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं, पटेरिया का कहना था कि मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है. मैं गांधी को मानने वाला आदमी हूं, ऐसा बयान नहीं दे सकता.
पीएम की सुरक्षा से जुड़ा विषय :कैलाश सारंग
वहीं, मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि पटेरिया ने अपराध किया है जो कानून की परिधि में आता है. यह केवल किसी राजनीतिक कार्यकर्ता का भाजपा के खिलाफ बयान नहीं, बल्कि पीएम की सुरक्षा से जुड़ा विषय है. राजा पटेरिया ने जिस तरह से कार्यकर्ताओं की मीटिंग में पीएम की हत्या के लिए तत्पर रहने के लिए कहा यह शक पैदा करता है कि क्या कांग्रेस कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी जा रही है.
मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कहा कि 10 जनपथ से पीएम मोदी के खिलाफ मुहिम चलाईं जा रही है. क्या कांग्रेस पीएम मोदी की हत्या की साजिश रच रही है, यह एक जांच का विषय है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी लगातार पाकिस्तान परस्ती की बातें हो रही हैं. देश के खिलाफ बयान देने वाले राहुल की यात्रा में साथ चल रहे हैं. राजा पटेरिया के पूरे कृत्य की जांच होनी चाहिए, जिससे पीएम की सुरक्षा में कोई आंच ना आए.
पटेरिया के बयान के बाद भड़के बीजेपी नेता
पटेरिया के बयान पर बीजेपी के कई नेताओं ने अपनी आपत्ति जताई है. बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा था कि प्रधानमंत्री के लिए कांग्रेस नेता ने जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, उसके लिए पूरी कांग्रेस पार्टी माफी मांगे. साथ ही कांग्रेस नेता के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो. पीएम मोदी भारत के 130 करोड़ के लोगों के दिलों में बसते हैं. क्या हो गया है कांग्रेस को, किस तरह की भाषा बोल रहे हैं.
पटेरिया के बयान का वीडियो वायरल
बता दें कि पटेरिया के बयान से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिसमें वह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि ‘मोदी इलेक्शन खत्म कर देंगे, वह धर्म, जाति भाषा के आधार पर बांट देंगे. दलित आदिवासियों का भावी जीवन खतरे में है. वह पीएम मोदी को लेकर भी विवादास्पद टिप्पणी करते हुए दिखते हैं.उनके इस बयान पर बीजेपी नेता राजपाल सिंह सिसोदिया ने कहा है कि यह है कांग्रेस का असली चेहरा.
कांग्रेस पर बीजेपी हमलावर
वहीं, बीजेपी नेता मनिंदर सिंह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अल्फाज पटेरिया के जरूर हैं, लेकिन भावना कांग्रेस की गांधी परिवार की है.कांग्रेस पीएम मोदी के खिलाफ नफरत पाले हुए है. बीजेपी नेता अमित मालवीय ने कहा है कि कांग्रेस हताश हो रही है. उनके नेता अनाप शनाप बयान दे रहे हैं.