मनीष सिंह, नोएडा: नोएडा पुलिस कमिश्नरेट महिला सुरक्षा को लेकर लाख दावे करती हो लेकिन धरातल पर सब धराशायी दिखाई दे रहा है। हाली में थाना फेस-2 में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर (Sub Inspector) के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि एसएचओ ने उन्हें मैसेज कर दोस्ती का दबाव बनाया और होली के दिन अश्लील हरकत की।वहीं इस मामले का संज्ञान लेकर गौतमबुद्ध नगर की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने जांच के लिए तीन सदस्यों की टीम कमेटी गठित कर दी है। साथ ही नोएडा सेंट्रल डीसीपी ने जांच के आदेश दिए है। वहीं अब इस केस में एसएचओ विनोद कुमार और महिला दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।पर्सनल नंबर से किए मैसेजदअरसल, महिला दरोगा ने मामले की शिकायत डीसीपी महिला को दी थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि थाना फेस-2 के एसएचओ ने अपने पर्सनल नम्बर से मैसेज किये। फिर उन्होंने सीयूजी नम्बर से मैसेज किये। जिससे वह तंग आ गईं।’रंग लगाने के बहाने किया बैड टच’मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 वर्षीय महिला दरोगा का आरोप है कि होली के दिन जब वह सेक्टर-93 की सोसाइटी में ड्यूटी कर रही थी तो 56 वर्षीय एसएचओ ने उन्हें रंग लगाने के बहाने कई जगह बैड टच किया।आप उम्र में बहुत बड़े हैं…महिला दरोगा ने विरोध किया और कहा कि आप उम्र में बहुत बड़े हैं इसलिये अपनी सीमा में रहिए। इस बात पर एसएचओ का पारा हाई हो गया। तभी इस रात ही एसएचओ ने मोबाइल पर मैसेज भेजे और दोस्ती करने के लिए दबाव बनाया।महिला उप निरीक्षक ने थाना प्रभारी के विरूद्ध डीसीपी महिला सुरक्षा को एक शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है, जिसकी जांच डीसीपी महिला सुरक्षा के निकट पर्यवेक्षण में एसीपी महिला सुरक्षा के द्वारा तथ्यों के आधार गहनता से निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जांच हेतु पुलिस आयुक्त गौतमबुद्ध नगर के द्वारा विशाखा गाइडलाइन के निर्देशों के अनुक्रम में 3 सदस्यी जांच कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें एक महिला सदस्य बाहर से है। पूरे प्रकरण की निष्पक्ष और त्वरित जांच सुनिश्चित की जाएगी।