नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। टीम में हैदराबाद के युवा बल्लेबाज को जगह मिली है। आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तिलक की टीम इंडिया तक पहुंचने की कहानी किसी प्रेरणा से कम नहीं है। पिछले दो आईपीएल सीजन में तिलक मुंबई इंडियंस के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड शानदार है। इसी ने टीम इंडिया में उनकी एंट्री करवा दी। कोच उठाते थे तिलक का खर्चतिलक वर्मा के पिता नंबूरी नागराजू, हैदराबाद में इलेक्ट्रीशियन का काम करते हैं। अब अपने बेटे की क्रिकेट कोचिंग जारी रखने में असमर्थ थे। ऐसे में कोच सलाम बयाश ने तिलक वर्मा की मदद की। उन्होंने सभी खर्चों का ख्याल रखा। उन्हें ट्रेनिंग की और साथ ही क्रिकेट के लिए जरूरी किट भी मुहैया करवाया। एक इंटरव्यू में तिलक वर्मा ने बताया था कि उन्होंने एक बार उनका बल्ला टूट गया था। आर्थिक स्थिति सही नहीं होने की वजह से वह काफी समय तक बैट नहीं खरीद पाए थे। ऐसे में तिलक ने उसे बल्ले से खेलना जारी रखा। उस टूटे हुए बैट ने तिलक ने अंडर-19 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए। जब उनके कोच ने ये देखा तो नया बैट खरीद कर दिया।तिलक 2020 अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का हिस्सा भी थे। लेकिन वहां कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए। 2022 की आईपीएल नीलमी में मुंबई ने उन्हें 1.70 करोड़ में खरीदा था। चेन्नई सुपर किंग्स भी उन्हें खरीदना चाहती थी। आईपीएल में कैसा है रिकॉर्डतिलक वर्मा ने अभी तक आईपीएल में दो सीजन खेले हैं। इस दौरान 25 मुकाबलों में उनके बल्ले से 38.95 की औसत से 740 रन निकले। ये रन उन्होंने 144.53 की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इस दौरान वह 55 चौके और 39 छक्के भी मार चुके हैं। तिलक नंबर-3 से नंबर-6 पर कहीं भी खेल सकते हैं। लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 56 की औसत से 1236 रन बनाए हैं। वहीं 7 फर्स्ट क्लास मैच में 409 रन बना चुके हैं। इंडिया ए के लिए अपने डेब्यू मुकाबले में ही उन्होंने शतक लगाया था।