उधमपुर, 16 मार्च . उधमपुर के जखैनी क्षेत्र में एक ट्रक के सह चालक की अपने ही ट्रक की चपेट में आ जाने से मृत्यु हो गई.
जानकारी अनुसार घाटी की ओर जा रहा एक ट्रक नंबर (जेके05एच-2091) जैसे ही जखैनी के पास पहुंचा कि अचानक ट्रक का सहचालक ट्रक से स्लिप हो गया तथा ट्रक के टायर के नीचे आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके तुरंत जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान मुजविल रफीक (20) मोहम्मद रफीक निवासी हंदवाडा के रूप में की गई है. Police ने शव को पोस्टमार्टम हेतु शवगृह में रख दिया है तथा इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई आरंभ कर दी है.
/रमेश