लखनऊ में CNG 5 रुपये, PNG 3 सस्ती, नोएडा-गाजियाबाद में भी घटे दाम, देखें कितने रुपये कम हुए

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोगों को बड़ी राहत मिली है। लखनऊ में सीएनजी के दाम में पांच रुपये और पीएनजी के रेट में तीन रुपये की कमी की गई है। नई दरें रविवार सुबह छह बजे से लागू हो जाएंगी।नई दरों के मुताबिक लखनऊ में सीएनजी अब 98.96 रुपये की जगह 93.96 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगी। वहीं, पीएनजी (घरेलू गैस) 60.43 रुपये की जगह 57.43 रुपये/स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर की दर से मिलेगी। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने हाल में प्राकृतिक गैस की कीमत तय करने का नया फॉर्म्यूला लागू किया था। इसी फैसले के बाद सीएनजी और पीएनजी के दाम में कम हुई है।नोएडा-गाजियाबाद में ये रेटनोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमतों में 4.92 रुपये प्रति किलो की कमी आई है। सीएनजी की नई कीमतें आज सुबह 6 बजे से और पीएनजी की कीमतें शनिवार आधी रात 12 बजे से लागू हो गई हैं।दिल्ली में CNG-PNG छह रुपये तक सस्तीवहीं, दिल्ली में सीएनजी और पाइपलाइन वाली घरेलू रसोई गैस (पीएनजी) की कीमतों में शनिवार को छह रुपये तक की कटौती कर दी गई। यह करीब दो साल में गैस कीमतों में हुई पहली कटौती है। दिल्ली में सीएनजी की कीमतें आज से 5.97 रुपये प्रति किलो और पीएनजी की कीमतें करीब 5 रुपये प्रति एससीएम कम हो जाएंगी। सीएनजी की कीमत 79.56 रुपये प्रति किलोग्राम से घटकर 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। पाइपलाइन वाली घरेलू रसोई गैस की कीमत 53.59 प्रति एससीएम से घटकर 48.59 रुपये प्रति एससीएम हो गई है।