CM योगी और अखिलेश ने किया नमन, UP में बजट सत्र के दूसरे दिन दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानमंडल में बजट सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नेता विपक्ष अखिलेश यादव ने दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी। यूपी विधानसभा के पूर्व स्पीकर केशरीनाथ त्रिपाठी, एमएलसी बी.एल. दोहरे, छानबे सीट से विधायक राहुल कोल सहित 15 दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी गई। सदन की कार्यवाही के दौरान जिन अन्य नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। उनमें अमरनाथ यादव, त्रिलोकी राम, मथुरा प्रसाद तिवारी, विजय बहादुर पाल, जसवीर सिंह, संजीव राज, राम स्वरूप सिंह शामिल हैं।