मुख्यमंत्री ने कायाकल्प अभियान के तहत ₹350 करोड़ की किश्त का अंतरण किया

भोपाल (dailyhindinews.com)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश के इतिहास में पहली बार हुआ है जब राज्य सरकार ने अपने बजट से सड़कों की मरम्मत के लिए पैसा दिया है।

cm-fund

मुख्यमंत्री ने सोमवार को यहां कायाकल्प अभियान के अंतर्गत प्रदेश के 413 नगरीय निकायों को सिंगल क्लिक के माध्यम से ₹350 करोड़ की प्रथम किश्त का अंतरण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि गर्मी के लिए अभी से पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करें। मेंटेनेंस आदि का काम भी समय पर देख लें। ताकि बाद में परेशानी न हो।

चौहान ने कहा, मेरा सभी 413 नगरीय निकायों के मित्रों से कहना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण में हमें हमारे शहर को नंबर-1 बनाना है। स्वच्छता और सौंदर्यीकरण में बेहतर प्रदर्शन के लिए नगरीय क्षेत्रों के स्थानीय बाजारों के बीच ही स्वस्थ प्रतियोगिता आयोजित करें, उन्हें पुरस्कृत भी करें।


विनम्र अनुरोध : कृपया वेबसाइट के संचालन में आर्थिक सहयोग करें

For latest sagar news right from Sagar (MP) log on to Daily Hindi News डेली हिंदी न्‍यूज़ के लिए डेली हिंदी न्‍यूज़ नेटवर्क Copyright © Daily Hindi News 2021